पेट्रोल कीमतों में वृद्धि ठीक कदम नहीं: एंटनी

पेट्रोल कीमतों में वृद्धि ठीक कदम नहीं: एंटनी

पेट्रोल कीमतों में वृद्धि ठीक कदम नहीं: एंटनी
नेय्यट्टीनकारा (केरल) : पेट्रोल की कीमतों में अब तक की सबसे अधिक बढ़ोत्तरी पर असंतोष जताते हुए रक्षामंत्री एके एंटनी ने मंगलवार को कहा कि यह ठीक कदम नहीं है और तेल कंपनियों को यह फैसला लेने से पहले थोड़ी ‘शराफत’ दिखानी चाहिये थी।

उन्होंने यहां संवाददताओं से कहा कि पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी एक ठीक कदम नहीं है। तेल कंपनियों को थोड़ी शराफत दिखानी चाहिए थी। उल्लेखनीय है कि तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में साढ़े सात रपये की बढ़ोत्तरी की है जिसको वापस लेने के लिये देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 29, 2012, 22:33

comments powered by Disqus