Last Updated: Thursday, May 24, 2012, 12:03
ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: पेट्रोल के बाद सरकार अब डीजल और रसोई गैस की कीमतें बढ़ाकर आम आदमी को जोर का झटका देने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक पेट्रोलियम मंत्रालय चाहता है कि डीजल के दाम 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए जाएं। एलपीजी सिलेंडरों में तो 400 रुपये तक का इजाफा करने का दबाव है। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को डीजल और रसोई गैस की कीमतों पर ईजीओएम की बैठक होने वाली है।
इस बीच पेट्रोल के दामों में वृद्धि और बढ़ती महंगाई के खिलाफ एनडीए ने 31 मई को देशव्यापी बंद का आह्वान किया है। सरकार की सहयोगी तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है कि पेट्रोल के दाम में इतनी भारी बढ़ोतरी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
समाजवादी पार्टी ने भी कहा है कि उसे सरकार का यह फैसले मंज़ूर नहीं है और वह पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन करेगी। विपक्षी दल बीजेपी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का हाथ आम आदमी के साथ का नारा देने वाली पार्टी आम जनता के साथ बार-बार धोखा कर रही है।
पंजाब के मुख्यमंत्री और अकाली दल नेता प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि सरकार के इस फैसले ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है और उसे इस फैसले को जल्द से जल्द वापस ले लेना चाहिए। डीएमके नेता करुणानिधि ने भी कहा है कि वह अपने सांसदों को प्रधानमंत्री से बात करने के लिए भेजेंगे।
First Published: Thursday, May 24, 2012, 12:03