पेट्रोल पर वैट कम कर सकते हैं राज्य: सामी

पेट्रोल पर वैट कम कर सकते हैं राज्य: सामी

चेन्नई : पेट्रोल की कीमतों में कमी के लिये केंद्र सरकार पर बढ़े दबाव के बीच प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में राज्य मंत्री वी नारायणसामी ने कहा है कि राज्य सरकारें लोगों को राहत देने के लिए पेट्रोलियम उत्पादों पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में कमी कर सकती हैं।

नारायणसामी ने बीती रात यहां हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘राज्य वैट में कमी कर सकते हैं और इससे पेट्रोल की कीमत में कमी लाने में मदद मिल सकती है।’ पेट्रोल की कीमतों में हुए साढ़े सात रुपए के इजाफे से केंद्र सरकार को विपक्ष के साथ-साथ यूपीए के घटक दल द्रमुक और तृणमूल कांग्रेस के भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की ओर से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर राज्य के लिए किरासन तेल का अधिक आवंटन की मांग के बाबत नारायणसामी ने कहा, ‘राज्य को एलपीजी के आवंटन में इजाफा हुआ है। बहरहाल, केंद्र सरकार तमिलनाडु की ओर से किरासन तेल की मांग के मामले पर विचार करेगी।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 27, 2012, 16:27

comments powered by Disqus