पेट्रोल मूल्य वृद्धि पर सियासी उबाल - Zee News हिंदी

पेट्रोल मूल्य वृद्धि पर सियासी उबाल


ज़ी न्यूज़ ब्यूरो


नई दिल्ली : पेट्रोल की कीमतों में 3.14 रुपये की वृद्धि के खिलाफ देश में सियासी उबाल आ गया है. विभिन्न राजनीतिक दलों का गुस्‍सा भड़क गया है. विरोधी पार्टियां तो सड़कों पर उतर ही गई हैं, सरकार के कई साथी दल भी उसकी मुखालफत पर उतर गए हैं.


तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल की कीमतों में चार महीने में दूसरी बड़ी बढ़ोतरी की थी. शुक्रवार को सरकार रसोई गैस महंगी करने की भी तैयारी कर रही थी. लेकिन यूपीए गठबंधन में शामिल डीएमके, तृणमूल कांग्रेस और एनसीपी ने अंदर ही अंदर विरोध के स्वर तेज कर दिये. समझा जाता है कि सहयोगी दलों के इसी रुख के चलते शुक्रवार को होने वाली उच्‍चाधिकार प्राप्‍त मंत्रिमंडलीय समूह (ईजीओएम) की बैठक टाल दी गई.


केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता वाले ईजीओएम की शुक्रवार की बैठक में एलपीजी सिलेंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी खत्‍म करने पर फैसला लिया जाना था. डीएमके ने ईजीओएम की प्रस्‍तावित बैठक का बहिष्कार किया, वहीं तृणमूल कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर सरकार का विरोध करने का फैसला किया है. इस बात की संभावना है कि यह बैठक अगले हफ्ते हो. 


डीएमके नेता एम के अलगिरी ने आज होने वाली ईजीओएम की बैठक में हिस्‍सा नहीं लेने का ऐलान कर दिया था, वहीं तृणमूल का आरोप का है कि कांग्रेस ने पेट्रोल की कीमतें बढ़ाने से पहले उससे सलाह मशविरा नहीं किया. तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल रॉय ने कहा, 'कम अंतराल में ही कई बार कीमतें बढ़ाई गईं. यह आम आदमी पर बड़ा बोझ है. हमने वित्‍त मंत्री से अपनी शिकायत दर्ज करा दी है.'


रेल मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के नेता दिनेश त्रिवेदी का कहना है कि उन्हें ईजीओएम बैठक की जानकारी मीडिया के जरिए मिली थी. त्रिवेदी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस पेट्रोल की बढ़ी कीमतें वापस लेने की मांग करती है. उन्‍होंने बताया कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कीमतें बढ़ाए जाने के खिलाफ विरोध दर्ज करा चुकी हैं. 


विपक्षी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने महंगाई के मुद्दे पर दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी पेट्रोल के दाम समेत तमाम जरूरी चीजों का दाम बढ़ाए जाने का विरोध कर रही है. बीजेपी ने यह चेतावनी भी दी है कि अगर सरकार ने एलपीजी के दाम बढ़ाए तो वह पूरे देश में प्रदर्शन करेगी.


भाजपा प्रवक्‍ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यदि एलपीजी की कीमतें बढ़ाई गईं तो वह इस मुद्दे को संसद में भी जोर-शोर से उठाएंगे. उन्‍होंने आरोप लगाया कि सरकार का ‘आम आदमी’ से कोई वास्‍ता नहीं रह गया है. उन्‍होंने कहा कि जबसे यूपीए सरकार आई है, पेट्रोल की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है. एलपीजी सिलेंडर के दाम भी कुछ ही महीने पहले 50 रुपये बढ़ाए गए हैं. उन्‍होंने कहा कि पार्टी सड़क से लेकर संसद तक महंगाई के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी.


उधर, उत्‍तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए. वे पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुतला फूंक रहे थे. पुलिस ने उन्‍हें पानी की बौछार मार कर तितर-बितर किया. इलाहाबाद, पुणे समेत देश के कई शहरों में भी सरकार के खिलाफ जबरदस्‍त प्रदर्शन हो रहे हैं.
 

First Published: Friday, September 16, 2011, 18:46

comments powered by Disqus