पेट्रोल मूल्यवृद्धि पर कांग्रेस भी बरसी - Zee News हिंदी

पेट्रोल मूल्यवृद्धि पर कांग्रेस भी बरसी

नई दिल्ली : कांग्रेस ने सरकार से कहा है कि वह कोई ऐसा तरीका ढूंढे जिससे आम आदमी पर पेट्रोल कीमतों में वृद्धि का बोझ कम से कम पड़े। पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा, ‘हमें खेद है। हम आम आदमी की समस्याओं को जानते हैं। सरकार को कोई रास्ता ढूंढना होगा। कुछ ऐसा तरीका ढूंढना होगा, जिससे आम आदमी पर पेट्रोल कीमतों में वृद्धि का बोझ कम से कम पड़े।’

 

भाजपा ने आरोप लगाया कि पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी होना संप्रग सरकार का एक और धोखा है। मुख्य विपक्षी दल ने कहा कि इस अहंकार के लिए आम आदमी ‘अर्थशास्त्री’ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार को कभी नहीं भूलेगा। भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अलग तरह से आम आदमी को आतंकित कर रही है। कांग्रेस जहां असंवेदनशील हो गयी है, वहीं प्रधानमंत्री और उनकी सरकार ने एक बार फिर लोगों को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि तेल कंपनियों के चलते पेट्रोल की दरों में 1.82 प्रति लीटर का इजाफा ऐसे समय हुआ है जब देश पहले ही उच्च खाद्य मुद्रास्फीति का सामना कर रहा है।

 

संप्रग की सहयोगी दल तृणमूल कांग्रेस ने पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी पर आज रात नाराजगी जताई और कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए पार्टी ने शुक्रवार को संसदीय दल की एक आपात बैठक बुलाई है। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकुल राय ने बताया, ‘हम पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर नाखुश हैं। इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तृणमूल संसदीय दल की एक आपात बैठक बुलाई गई है।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 3, 2011, 23:49

comments powered by Disqus