पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढाने पर विचार

पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढाने पर विचार

नई दिल्ली: पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने बुधवार को कहा कि पेट्रोलियम पदाथों के दाम बढ़ाने के बारे में सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। हालांकि, अभी इस संबंध में कोई फैसला नहीं किया गया है।

यहां एक कार्यक्रम में मोइली ने संवाददाताओं से कहा कि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के बारे में मैं अभी कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि पूर्वोत्तर के राज्यों में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी की जा चुकी है और किसी तरह की घोषणा करना आचार संहिता का उल्लंघन होगा। उल्लेखनीय है कि मीडिया रपट के मुताबिक, सरकार सब्सिडी पर रसोई गैस सिलेंडर की संख्या प्रतिवर्ष मौजूदा 6 से बढ़ाकर 9 करने की योजना बना रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 16, 2013, 13:00

comments powered by Disqus