Last Updated: Thursday, April 12, 2012, 16:03
चंडीगढ़ : मुख्य निर्वाचन आयुक्त एसवाई कुरैशी ने चुनावों के दौरान पेड न्यूज पर पूरी तरह रोक लगाने की अपील की और उम्मीदवारों के खर्च के ब्यौरे रखने पर बल दिया। फरीदाबाद में मुख्य चुनाव अधिकारियों (सीईओ) के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुरैशी ने कहा कि ऐसा देखा गया है कि कुछ उम्मीदवार ‘मीडिया समूहों की मिलीभगत’ से उच्च मूल्य वाले विज्ञापनों को कम कीमत का दर्शाते हैं ताकि उनके चुनाव के खर्चे को ‘न्यूनतम’ दर्शाया जा सके।
उन्होंने कहा कि हाल में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में ऐसा संज्ञान में लाया गया कि उम्मीदवार विज्ञापन को खबर की तरह प्रकाशित करवाते हैं जिससे भ्रम की स्थिति बनती है। उन्होंने कहा कि इस (पेड न्यूज) पर पूरी तरह रोक लगाई जानी चाहिए। कुरैशी ने नियत समय सीमा के अंदर उम्मीदवारों के खर्च का हिसाब रखने की आवश्यकता की भी वकालत की ताकि नियमों का उल्लंघन करने वालों की उम्मीदवारी ‘रद्द की जा सके।’ उन्होंने सीईओ को निर्देश दिया कि आयोग की वेबसाइट पर अपने राज्य की सूचना को अद्यतन रखें।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 12, 2012, 21:33