पॉन्टी मर्डर: उत्तराखंड पुलिस ने टीम दिल्ली भेजी

पॉन्टी मर्डर: उत्तराखंड पुलिस ने टीम दिल्ली भेजी

देहरादून : शराब कारोबारी पोंटी चड्ढ़ा और उसके भाई हरदीप की हत्या के दौरान उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सुखदेव सिंह नामधारी के मौजूद होने और उनके गनर द्वारा गोलियां चलाने की बात सामने आने के बाद राज्य पुलिस ने वस्तुस्थिति का पता लगाने के लिये अपनी एक टीम दिल्ली भेजी है। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक सत्यव्रत बंसल ने बताया कि पोंटी चड्ढ़ा और उसके भाई की दिल्ली के छतरपुर इलाके में स्थित उनके फार्महाउस पर हुई हत्या के संबंध में नामधारी की सुरक्षा में तैनात राज्य पुलिस के कांस्टेबल सचिन त्यागी की भूमिका से संबंधित तथ्य पता करने के लिये उन्होंने इंस्पेक्टर प्रमोद शाह के नेतृत्व में एक दल दिल्ली भेजा है।

बंसल ने बताया कि उनकी टीम द्वारा इकटठी की जा रही जानकारी के अनुसार शनिवार को हुए दोहरे हत्याकांड के संबंध में दिल्ली पुलिस में दर्ज करायी गयी दो प्राथमिकी में से एक नामधारी ने करायी है और दूसरी हरदीप के निजी सहायक नंदलाल ने करायी है । उन्होंने बताया कि नंदलाल ने अपनी प्राथमिकी में संभवत: 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है । हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी यह पता नहीं चला पाया है कि त्यागी को आरोपी बनाया गया है या नहीं ।

बंसल ने कहा कि पता चला है कि नामधारी ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि त्यागी ने गोलीबारी के दौरान उनके बचाव में तीन-चार गोलियां चलायीं थीं । मिल रही जानकारी के अनुसार, गोलीबारी के दौरान हरदीप ने पोंटी के साथ मौके पर मौजूद नामधारी को भी गोली मारने की कोशिश की जिसके बाद त्यागी ने हरदीप को गोलियां मारीं ।

एक सवाल के जबाव में पुलिस महानिदेशक ने कहा कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि नामधारी की पोंटी चड्ढा के साथ मौके पर मौजूदगी का क्या कारण था। उन्होंने कहा कि उन दोनों के बीच कोई व्यापारिक संबंध या मित्रता हो सकती है ।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में बंसल ने माना कि नामधारी के खिलाफ उत्तराखंड में कुछ मामले दर्ज हैं । हालांकि वह यह नहीं बता पाये कि ये मामले किस प्रकृति के हैं और राज्य के किस हिस्से में दर्ज हैं । उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने अधिकारियों से इस मामले में सभी तथ्य जल्दी ही इकट्ठा करने और उन्हें उनसे अवगत कराने को कहा है । (एजेंसी)

First Published: Monday, November 19, 2012, 15:58

comments powered by Disqus