पॉन्टी मामला : 8 लोगों के खिलाफ गैरजमानती वारंट

पॉन्टी मामला : 8 लोगों के खिलाफ गैरजमानती वारंट

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा और उसके भाई हरदीप सिंह की हत्या के मामले में आठ लोगों के खिलाफ उनकी संदिग्ध भूमिका को लेकर शनिवार को गैर जमानती वारंट जारी किए।

अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार ने इन आठ लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए। इन सबका ताल्लुक बरेली से है। इससे पहले पुलिस ने कहा कि ये लोग अब भी फरार हैं।

इन आठों के नाम हरदयाल सिंह, सतनाम सिंह, बाल सिंह, बलकार सिंह, परगट सिंह, कुलबीर सिंह, बक्शीश सिंह और धर्मेंद्र है।

अदालत ने एसएस नामधारी के दो सहयोगियों सिमरनजीत सिंह और जगबीर सिंह की न्याययिक हिरासत भी 27 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी। उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पद से बर्खास्त किए गए नामधारी को इसी मामले में गिरफ्तार किया गया है।

बीते 17 नवंबर को दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर स्थित फार्महाउस में हुई गोलीबारी में चड्ढा और हरदीप की मौत हो गई थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 22, 2012, 19:54

comments powered by Disqus