Last Updated: Saturday, November 24, 2012, 19:11

नई दिल्ली : उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के बर्ख्रास्त अध्यक्ष सुखदेव सिंह नामधारी को दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को पांच दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस नामधारी पर पोंटी चड्ढा गोलीबारी मामले में मुख्य षड्यंत्रकारी होने और हरदीप चड्ढा पर गोली चलाने का आरोप लगा रही है।
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट संदीप गर्ग ने नामधारी को पांच दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। उन्होंने कहा,‘जांच एजेंसियों को अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद करने के उनके प्रयास के लिए अवसर दिया जाना चाहिए।’
न्यायाधीश ने कहा,‘उसके मद्देनजर, आरोपी को पांच दिन के लिए 28 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा जाता है।’ सुनवाई के दौरान पुलिस ने गत शनिवार को दक्षिण दिल्ली के छतरपुर फार्म हाउस में हुई गोलीबारी में नामधारी पर शराब कारोबारी पॉन्टी चड्ढा के भाई हरदीप चड्ढा पर गोली चलाने का आरोप लगाया।
पुलिस ने कहा कि नामधारी ने अपने बयान में कहा था कि उन्होंने अपनी पिस्तौल से हरदीप पर उस वक्त गोली चलाई थी जब हरदीप ने उनपर बंदूक तान दी थी।
पुलिस ने नामधारी पर गोलीबारी कांड का मुख्य षड्यंत्रकारी होने का आरोप लगाया। उसने नामधारी पर फार्महाउस में लूटपाट, डकैती और हत्या के प्रयास के अलावा तोड़फोड़ करने में संलिप्त होने का भी आरोप लगाया।
जांच एजेंसी ने कहा कि नामधारी मुख्य अपराधी है क्योंकि उन्होंने अपनी प्राथमिकी में गोलीबारी के बारे में खुलासा नहीं किया था और अपनी बंदूक छिपाई थी।
पुलिस हिरासत में भेजे जाने के बाद अदालत परिसर से बाहर निकलते हुए नामधारी ने संवाददाताओं से कहा,‘मैं इस मामले पर और बातचीत नहीं करना चाहता हूं। मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि यह महज दुर्घटना थी और इस मामले में मैंने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मैंने खुद पुलिस को बुलाया।’
नामधारी ने कहा,‘यह कहना गलत है कि उन्होंने गोली चलाई। यह जांच का मामला है।’ नामधारी की हिरासत की मांग करते हुए पुलिस ने अदालत से कहा कि नामधारी पोंटी चड्ढा का फ्रंटमैन हैं। पुलिस ने उनपर फार्महाउस में तोड़फोड़, लूटपाट और हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया।
लोक अभियोजक मनोज चौधरी ने कहा,‘कई अन्य लोग भी इस मामले में शामिल हैं और मौजूदा अपराध में गहरी साजिश है। इस मामले में साजिश में एक हजार करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति वाले लोगों के शामिल होने की संभावना है।’
पुलिस ने कहा,‘अपराध में समूची साजिश का पता लगाने के लिए हिरासत में विस्तार से पूछताछ किए जाने की आवश्यकता है।’
पुलिस ने अदालत से कहा कि उन्हें नामधारी सह अपराधियों को पता लगाना है जो अपराधस्थल पर उनके साथ थे लेकिन बाद में गायब हो गए। अभियोजक ने बताया, ‘उत्तराखंड या उत्तर प्रदेश में छिपे अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया जाना है।’
उसने अदालत से भी कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक ने भी गोलीबारी में नामधारी की संलिप्तता का खुलासा किया है।
नामधारी को उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर स्थित उसके आवास से दिल्ली पुलिस के एक दल द्वारा शुक्रवार को गिरफ्तार किए जाने के बाद आज अदालत में पेश किया गया।
पोंटी और हरदीप गत शनिवार को यहां पारिवारिक फार्महाउस में दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में मारे गए थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 24, 2012, 17:05