'पोत गोलीबारी में दोषियों को सजा मिलेगी' - Zee News हिंदी

'पोत गोलीबारी में दोषियों को सजा मिलेगी'

नई दिल्ली/ कोच्चि : भारत ने कहा कि केरल के तट पर इतालवी व्यापारिक पोत पर सवार सशस्त्र गार्ड्स की गोलीबारी में दो भारतीय मछुआरों की मौत ‘कानूनों और मानकों के खिलाफ’ है और दोषियों को सजा दी जाएगी।

 

रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने संवाददाताओं से कहा ‘हम इस मुद्दे को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। जो कुछ भी हुआ वह कानूनों और मानकों के खिलाफ था।’ उन्होंने कहा कि भारत इस मुद्दे पर ‘कड़े संकेत’ देना चाहता है। ‘यह न केवल भारत के लिए बल्कि सभी के लिए है। कानूनों और मानकों का पालन हर किसी को करना चाहिए।’ एंटनी से पूछा गया था कि सरकार घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए क्या कदम उठा रही है।

 

उन्होंने कहा कि केरल पुलिस और भारतीय तटरक्षक इस मामले में लिप्त सभी लोगों से पूछताछ कर रहे हैं और उनके लिए इस घटना पर टिप्पणी करना ठीक नहीं होगा। बुधवार की रात अलपुझा के मछुआरों की नौका पर, इतालवी पोत एनरिका लेक्सी पर सवार सशस्त्र गार्ड्स ने गोलीबारी की, जिससे दो मछुआरे मारे गए।

 

इस पोत को आज तड़के कोच्चि लाया गया और पुलिस तथा तटरक्षक कर्मी इसके चालक दल के सदस्यों से पूछताछ कर रहे हैं। यह पोत कोच्चि तेल टर्मिनल पर खड़ा है जहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों ने इस पोत की शुरूआती जांच की, जिसके अनुसार पोत पर सवार सशस्त्र गार्ड्स ने बुधवार को मछुआरों की नौका को भूलवश दस्युओं की नौका समझ कर उस पर गोलीबारी की होगी।

 

भारत में इतालवी महा वाणिज्य दूत जियामपाओलो क्यूटिलो घटना के सिलसिले में कल कोच्चि पहुंचे और उन्होंने शहर के पुलिस आयुक्त एम आर अजय कुमार से मुलाकात की। टरक्षक क्षेत्र,पश्चिम के क्षेत्रीय कमांडर, महानिरीक्षक एस पी एस बसरा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि ‘एनरिका लेक्सी’ पोत ने घटना की सूचना नहीं दी थी। कोल्लम जिले में नींदाकारा की तटीय पुलिस ने तटरक्षक को घटना के बारे में बताया और फिर खोज अभियान शुरू किया गया।

 

इतालवी पोत के चालक दल का कहना है कि उन्होंने 15 फरवरी को शाम करीब चार बजे अलपुझा के तट पर, खुद से 2.8 नॉटिकल मील की दूरी पर एक संदिग्ध नौका देखी। इस पोत को सर्च लाइट और हथियार दिखा कर चेतावनी दी गई लेकिन वह पोत का पीछा करते करते उससे करीब 100 मीटर दूर तक आ गई। तब पोत के सुरक्षा दल ने उस पर छह लोगों को देखा और चेतावनी स्वरूप गोली चलाई। चालक दल के अनुसार, उन्होंने पोत के मालिकों को सूचना दी और पोत सुरक्षा सतर्कता प्रणाली भेजी। अलार्म बजा और नौका ने पीछा करना बंद कर दिया।

 

तटीय पुलिस ने मृत मछुआरों वेलेन्टाइन उर्फ जेलेस्टाइन (45) और अजेश बिंकी (35) के शव पर पोस्टमार्टम में गोलियों के घाव होने के सबूत के आधार पर पोत के चालक दल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
‘एनरिका लेक्सी’ को आज तड़के कोच्चि लाया गया और पुलिस तथा तटरक्षक कर्मियों ने इसके चालक दल के सदस्यों से पूछताछ की। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 17, 2012, 15:12

comments powered by Disqus