Last Updated: Friday, September 7, 2012, 13:59
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : भारतीय सेना की एविएशन यूनिट के एक मेजर के खिलाफ कोर्ट ऑफ इनक्वायरी के आदेश दिए गए हैं। मेजर पर अपने सीनियर ऑफिसर और उनकी पत्नी के अश्लील फोटो व वीडियो क्लिप पोर्न वेबसाइट पर डालने का आरोप है। सूत्रों के मुताबिक 19 पोर्न वेबसाइट पर अश्लील फोटो और वीडियो डाले गए हैं। साथ ही अधिकारी की पत्नी के फोन नंबर भी डाले गए हैं। पीड़ित अधिकारी बठिंडा स्थित 668 स्क्वेड्रन में फ्लाइट कमांडर है।
10 कोप्स आर्टिलरी ब्रिगेड के एक ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी कोर्ट ऑफ इंक्वायरी कर रहे हैं। मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पोर्न वेबसाइटों को ब्लॉक करने के लिए कहा है। फिलहाल कमांडिंग अधिकारी को बठिंडा से हटा दिया गया है। सेना इस बात की जांच कर रही है कि ये तस्वीरें और वीडियो कैसे लिए गए और बठिंडा में ही तैनात मेजर तक कैसे पहुंचे।
यूनिट के अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। इसे एक बड़े रैकेट का हिस्सा मानकर जांच की जा रही है। करीब आधा दर्जन अश्लील वीडियो वेबसाइटों पर अपलोड किए गए हैं जिनमें सबसे लंबा वीडियो करीब चार मिनट का है। यह ऐसा पहला मामला है जब सेना के किसी अधिकारी ने पोर्न वेबसाइटों पर अश्लील सामग्री पोस्ट की हो।
First Published: Friday, September 7, 2012, 11:18