Last Updated: Saturday, February 18, 2012, 16:52
नई दिल्ली : देश में पिछले वर्ष पोलियो का एक भी मामला सामने न आने का जिक्र करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने शनिवार को कहा कि कोई नया मामला आया तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसे जनस्वास्थ्य आपातस्थिति घोषित की जाएगी।
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील द्वारा वर्ष 2012 के लिए राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारम्भ किए जाने के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पोलियो के विरुद्ध अभियान चलाकर भारत एक इतिहास कायम कर रहा है। उन्होंने कहा, 'पिछला वर्ष वाकई उल्लेखनीय उपलब्धि वाला रहा। एक भी मामला न आने का मतलब है कि देश पूरी तरह पोलियो से मुक्त है।'
यह जिक्र करते हुए कि वैश्विक पोलियो मामलों में भारत की गणना अपेक्षाकृत न के बराबर रही थी, उन्होंने कहा कि सिर्फ दो साल पहले भारत में विश्व के कुल पोलियो मामलों के आधा मामले थे। उन्होंने कहा, 'पोलियो के मामलों में आई कमी और पूरे एक साल एक भी मामला न आने की आज की उपलब्धि अत्यंत प्रभावकारी है।'
आजाद ने कहा कि देश के लगभग प्रत्येक बच्चे तक पहुंचने के लिए उनके मंत्रालय ने बड़े कदम उठाए हैं, यहां तक कि दूरवर्ती और दुर्गम इलाकों में भी हम पहुंचे और हमने सुनिश्चित किया कि घुमंतू तथा विस्थापित होने वाली आबादी तक को इस अभियान से अछूता नहीं रखना है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों की सीमा से लगते सभी राज्यों को सचेत कर दिया गया है कि पोलियो का कोई महत्वपूर्ण मामला सामने आए तो जल्द से जल्द सूचना देकर निगरानी तंत्र को मजबूत करें।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रव्यापी पोलियो प्रतिरक्षण अभियान रविवार से शुरू होगा जिसमें पांच साल से कम उम्र के 17 करोड़ से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 18, 2012, 22:22