प्यारीमोहन का राज्यसभा में बीजद के नेता पद से इस्तीफा

प्यारीमोहन का राज्यसभा में बीजद के नेता पद से इस्तीफा

भुवनेश्वर : बीजद के निलंबित सांसद प्यारीमोहन महापात्र ने राज्यसभा में दल के नेता पद से आज इस्तीफा दे दिया।
महापात्र ने कहा, मैंने अपना इस्तीफा राज्यसभा के सभापति को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि बीजद प्रमुख तथा ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ संवादहीनता के कारण उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है। पद पर बने रहने का कोई तुक नहीं था।

महापात्र ने कहा, मैं इस्तीफा की प्रति जल्दी ही पार्टी अध्यक्ष को भेज दूंगा। उन्होंने कहा कि निलंबन के संबंध में उन्हें अभी तक पार्टी प्रमुख से औपचारिक पत्र नहीं मिला है।

महापात्र और बीजद के दो विधायकों को नवीन पटनायक सरकार के खिलाफ असफल विद्रोह करने के बाद निलंबित कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि राज्यसभा सदस्य के तौर पर वह ओड़िशा के लोगों के लिए काम करते रहेंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 4, 2012, 17:43

comments powered by Disqus