प्रणब 28 जून को करेंगे नामांकन

प्रणब 28 जून को करेंगे नामांकन


नई दिल्ली : राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए संप्रग के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी 28 जून को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि मुखर्जी के नामांकन के चार सेट तैयार कर लिए गए हैं। प्रत्येक सेट में 50 प्रस्तावकों और उतने ही अनुमोदकों के हस्ताक्षर हैं।

ऐसी चर्चा है कि नामांकन दाखिल करने के तुरंत बाद मुखर्जी वित्त मंत्री पद से हट जाएंगे। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, कई केन्द्रीय मंत्री और संप्रग के घटक दलों के नेताओं के उनके नामांकन पत्र के प्रस्तावकों में शामिल होने की संभावना है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 19, 2012, 23:12

comments powered by Disqus