`प्रणब 65 फीसदी वोट से राष्ट्रपति चुनाव जीतेंगे`

`प्रणब 65 फीसदी वोट से राष्ट्रपति चुनाव जीतेंगे`

`प्रणब 65 फीसदी वोट से राष्ट्रपति चुनाव जीतेंगे`कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने गुरुवार को विश्वास जताया कि प्रणव मुखर्जी 65 फीसदी वोट के साथ राष्ट्रपति चुनाव जीतेंगे । उनसे पूछा गया था कि क्या संप्रग के उम्मीदवार तृणमूल कांग्रेस के समर्थन के बगैर जीत पाएंगे ।


चिदंबरम ने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस को इसमें मत लाइए ,लेकिन मैं आपको जवाब दूंगा । प्रणव मुखर्जी राष्ट्रपति चुनाव 65 फीसदी वोटों के साथ जीतेंगे ।’ यह पूछने पर कि क्या तृणमूल कांग्रेस के समर्थन के बगैर प्रणव मुखर्जी राष्ट्रपति चुनाव जीत पाएंगे तो चिदंबरम ने कहा, ‘‘चाहे जो हो 65 फीसदी वैध वोटों के साथ हम जीत हासिल करेंगे ।’


कोलकाता प्रेस क्लब में हुई वार्ता में शामिल केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने भी कहा, ‘हमारा मानना है कि इलेक्टोरल कॉलेज में जो वोट है वह प्रणव मुखर्जी को मिलेंगे ।’


मुखर्जी की उम्मीदवारी का विरोध करने और दूसरे नामों का सुझाव देने वाली ममता बनर्जी ने हाल में कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे पर चुनाव से तीन दिन पहले निर्णय करेगी । (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 5, 2012, 20:42

comments powered by Disqus