Last Updated: Tuesday, June 19, 2012, 19:38
नई दिल्ली : कांग्रेस नेता प्रणव मुखर्जी को राजनीति में लंबी रेस का धावक बताते हुए कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज कहा कि वह और पार्टी के अन्य सहयोगी संप्रग के उम्मीदवार की राष्ट्रपति चुनाव में जीत की संभावना पर काफी उत्साहित हैं।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि हम सभी काफी उत्साहित हैं कि हम जो रेस जानते हैं वह हमारे चैंपियन धावक प्रणवदा के रायसीना हिल्स पर देश के राष्ट्रपति के रूप में पहुंचने के साथ खत्म होगी। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि लंबे धावक के लिए यह बहुत बड़ा सम्मान है। वह लंबी रेस के धावक हैं, मेरा मानना है कि इस बारे में कोई संदेह नहीं है और हम इंतजार कर रहे हैं कि वह रेस पूरी करें।
यह पूछने पर कि क्या तृणमूल कांग्रेस के साथ उनकी पार्टी संबंध सुधारने में लगी है जिसके मंत्री केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफे का मन बना चुके हैं तो खुर्शीद ने कहा कि फिलहाल तृणमूल संप्रग का सदस्य है। उन्होंने कहा कि हम आज की वास्तविकता से परिचित हैं कि ममता जी की पार्टी के सदस्य मंत्री हैं और हमारे साथ काम कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 19, 2012, 19:38