Last Updated: Saturday, October 13, 2012, 16:12

बहरामपुर : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र और कांग्रेस उम्मीदवार अभिजीत मुखर्जी ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी माकपा के मुजफ्फर हुसैन को 2536 मतों के अंतर से हराकर जंगीपुर लोकसभा सीट जीत ली है ।
चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि अभिजीत को 332919 मत जबकि हुसैन को 330383 मत मिले। भाजपा उम्मीदवार सुधांग्सू विश्वास 85867 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। दो निर्दलीय उम्मीदवारों रायसुद्दीन और तहेदुल इस्लाम को क्रमश: 41620 और 24691 मत मिले। तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस से संबंध तोडने के बाद भी अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था।
प्रणव मुखर्जी ने 2009 के लोकसभा चुनाव में 1.28 लाख से अधिक मतों के अंतर से यह सीट जीती थी। उनके राष्ट्रपति बनने पर यह सीट खाली हुई जिस पर 10 अक्तूबर को चुनाव कराया गया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 13, 2012, 14:13