प्रणब के प्रचार को बनाई समन्वय समिति

प्रणब के प्रचार को बनाई समन्वय समिति

प्रणब के प्रचार को बनाई समन्वय समिति नई दिल्ली : कांग्रेस ने राष्ट्रपति पद के लिए प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी के समर्थन में प्रचार कार्यक्रम की रूपरेखा और रणनीति बनाने के लिए 12 सदस्यीय समन्यवय समिति का गठन किया है। संप्रग के उम्मीदवार मुखर्जी के प्रचार का कार्यक्रम और रणनीति तय करने के लिए कांग्रेस द्वारा गठित ‘समन्वय समिति’ की बैठक कल होनी है । प्रचार अभियान शुरू करने के साथ मुखर्जी वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा देंगे। मुखर्जी के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री इस समिति के सदस्य हैं।

समिति में गृह मंत्री पी. चिदंबरम, कांग्रेस अध्यक्ष के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल और संसदीय कार्य मंत्री पवन बंसल के अलावा जनार्दन द्विवेदी, अंबिका सोनी, राजीव शुक्ला और पी. एस. घटोवार शामिल हैं। संभावना है कि मुखर्जी 30 जून को चेन्नई में अपना प्रचार आरंभ करेंगे । उसके अगले दिन वह हैदराबाद और बेंगलूर जाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 26, 2012, 08:48

comments powered by Disqus