प्रणब को समर्थन दे सकता है एनडीए, बैठक कल

प्रणब को समर्थन पर विचार कर सकता है एनडीए

प्रणब को समर्थन पर विचार कर सकता है एनडीए
नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव में यूपीए के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को समर्थन देने का राष्ट्रीय प्रजातांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने संकेत दिया है। जानकारी के अनुसार, एनडीए की बैठक रविवार को हो सकती है, जिसमें प्रणब दा के नाम पर समर्थन देने पर चर्चा की जा सकती है। वहीं, आज शाम 6 बजे बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक नितिन गडकरी के घर पर होगी। इस बैठक में राष्ट्रपति चुनाव में आगामी रणनीति पर विचार किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, यदि प्रणब के नाम पर समर्थन तय हो जाता है तो एनडीए भाजपा नेता जसवंत सिंह या अकाली नेता प्रकाश सिंह बादल का नाम उपराष्‍ट्रपति पद के लिए आगे बढ़ा सकती है।

गौर हो कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्रपति पद के लिए प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी पर समर्थन के लिए राजग के कार्यवाहक अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली और भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी से बात की। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा मुखर्जी के नाम का ऐलान किए जाने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री ने आडवाणी, सुषमा और गडकरी से बात कर भाजपा का समर्थन मांगा। उन्होंने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली से भी बात की।

भाजपा के नेतृत्व वाले राजग ने अभी इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं किया है, लेकिन इस बात के संकेत हैं कि राजग अपना उम्मीदवार उतारना चाहेगा क्योंकि वह 2014 में होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर संप्रग के साथ नहीं आना चाहता है।
वहीं, प्रणब मुखर्जी के पक्ष में अंकगणित होने के बावजूद भाजपा नीत विपक्षी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) कुछ राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों और वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखकर इस राष्ट्रपति चुनाव में अपना उम्मीदवार उतार सकता है।

राजग के कार्यकारी अध्यक्ष लाल कृष्ण आडवाणी ने आज यहां जब राष्ट्रपति चुनाव के बारे में संवाददाताओं से बातचीत की तब उन्होंने इसका संकेत दिया कि मुझे लोकतंत्र में मुकाबले में कुछ भी गलत नजर नहीं आता। राजग का एक बहुत बड़ा वर्ग विधानसभा और वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों से महज कुछ महीने पहले राष्ट्रपति चुनाव में संप्रग के साथ नहीं खड़ा दिखना चाहता है।

First Published: Saturday, June 16, 2012, 10:42

comments powered by Disqus