Last Updated: Thursday, September 29, 2011, 13:42
ज़ी न्यूज़ ब्यूरो नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के हस्तक्षेप से 2जी मामले में प्रणब-चिदंबरम के बीच मचे घमासान को फिलहाल शांत कर दिया गया है. गुरुवार शाम करीब 6 बजे नॉर्थ ब्लॉक में साझा प्रेस कांफ्रेंस में प्रणब मुखर्जी और पी. चिदंबरम पहुंचे. उनके साथ कपिल सिब्बल और सलमान खुर्शीद भी मौजूद थे.
प्रेस कांफ्रेंस में प्रणब मुखर्जी ने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम के आवंटन को लेकर वर्ष 2003 में जो नीति थी उसी को वर्ष 2008 में बरकरार रखा गया. 25 मार्च के नोट के बारे में प्रणब ने कहा कि उस नोट में मेरा कोई विचार नहीं है. इस नोट को अधिकारियों के समूह ने बनाया था. जब पत्रकारों ने चिदंबरम की भूमिका पर सवाल उठाए तो प्रणब उसपर कुछ नहीं बोले. इसके बाद प्रणब ने चिदंबरम को बोलने के लिए आगे कर दिया. गृहमंत्री चिदंबरम ने बहुत ही संक्षेप में अपनी बात रखते हुए कहा कि मामला यहीं खत्म होता है. प्रणब के बयान से वह पूरी तरह संतुष्ट हैं. पत्रकार कुछ सवाल करते इससे पहले ही दोनों नेता वहां से चले गए.
इससे पहले आज पूरे दिन राजनीतिक सरगर्मियां बनी रही. साझा बयान जारी किये जाने से पहले 7 रेसकोर्स रोड स्थित प्रधानमंत्री आवास में प्रणब मुखर्जी और पी. चिदंबरम से साथ मनमोहन सिंह की बैठक हुई. बैठक में प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव टी.के.ए. नायर भी मौजूद थे.
मालूम हो कि सीबीआई भी आज 2जी मामले में चिदंबरम को क्लीनचिट दे चुकी है. इससे पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता ए.के एंटनी और अहमद पटेल के साथ सोनिया गांधी ने राय मशविरा कर अपने आवास 10 जनपथ में प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात की थी और मामले को आज ही सुलझाने के निर्देश दिये थे.
First Published: Thursday, September 29, 2011, 19:17