प्रणब दो दिनों की पूर्वोत्तर यात्रा पर

प्रणब दो दिनों की पूर्वोत्तर यात्रा पर

गुवाहाटी : राष्ट्रपति पद के संप्रग उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी अपने प्रचार अभियान के तहत दो दिनों की पूर्वोत्तर यात्रा पर हैं। इस क्रम में वह आज गुवाहाटी पहुंचे। असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भुवनेश्वर कालिता ने लोकप्रियो गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुखर्जी की अगवानी की।

असम के संसदीय कार्य मंत्री नीलमणि सेन डेका ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मुखर्जी वहां से शहर के एक होटल गए जहां उनका असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों सहित अन्य नेताओं के साथ विचार विमर्श का कार्यक्रम है। डेका ने कहा कि मणिपुर विधानसभा का सत्र जारी रहने के कारण प्रदेश के मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह नहीं आ सके। मुखर्जी आज शाम मीडिया से बातचीत करेंगे।

उनका पूर्वोत्तर क्षेत्र में कांग्रेस तथा संप्रग के घटकों के विधायकों और सांसदों से भी मिलने का कार्यक्रम है। मुखर्जी कल दीमापुर जाएंगे जहां वह नगालैंड के मुख्यमंत्री एम. रियो से मिलेंगे। इसके बाद उनका त्रिपुरा जाने का कार्यक्रम है। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 6, 2012, 16:58

comments powered by Disqus