Last Updated: Thursday, December 29, 2011, 06:50

नई दिल्ली : राज्यसभा में लोकपाल विधेयक पारित कराने के लिए मत जुटाने की कोशिशों के तहत केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी तृणमूल कांग्रेस से बातचीत कर रहे हैं। यह जानकारी कार्मिक मामलों के राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने गुरुवार को दी।
नारायणसामी ने राज्यसभा में लोकपाल विधेयक पर चर्चा से पहले एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि प्रणब ने तृणमूल से बातचीत की है और बातचीत अब तक जारी है और मुझे लगता है कि वे साथ देंगे।
उन्होंने कहा कि हमारे वित्त मंत्री ने उन्हें विस्तार से समझा दिया है कि लोकपाल और लोकायुक्त विधेयक में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि यदि राज्य सरकार इस कानून को राज्य में लागू करने की मंजूरी नहीं देगी तो इसे लागू करना सम्भव नहीं होगा। सदन में तृणमूल कांग्रेस के छह सदस्य हैं और वह विधेयक से राज्यों में लोकायुक्त बनाने का प्रावधान हटाने की मांग कर रही है।
नारायणसामी ने कहा है कि कांग्रेस के पास पर्याप्त संख्या में सदस्य नहीं है और इस विधेयक को पारित कराने के लिए उसे अपने सहयोगियों के मतों की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि हम इस विधेयक को पारित कराने की हरसम्भव कोशिश कर रहे हैं। विधेयक पारित कराने की प्रतिबद्धता दोनों सदनों के सांसदों ने व्यक्त की है और उनका दायित्व बनता है कि इसे पारित कराया जाए।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 29, 2011, 13:20