प्रणब ने नेशनल कांफ्रेंस से मांगा समर्थन

प्रणब ने नेशनल कांफ्रेंस से मांगा समर्थन

श्रीनगर : राष्ट्रपति पद के लिए संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी ने आज सत्तारुढ़ नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन के सदस्यों से मुलाकात की और उनसे अपने चुनाव के लिए समर्थन मांगा। प्रदेश कांग्रेस प्रमुख सैफुद्दीन सोज ने हवाई अड्डे पर मुखर्जी की अगवानी की। मुखर्जी ने नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन के संयुक्त विधायक दल से मुलाकात की।

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बैठक में संयुक्त विधायक दल की अगुवाई की। उमर ने अपनी पार्टी का समर्थन मुखर्जी को देने की पहले ही घोषणा की है। सत्तारुढ़ दल के नेताओं से मिलने के बाद मुखर्जी का माकपा के एकमात्र विधायक एम वाई तारिगामी और दो निर्दलीय विधायकों शेख अब्दुल रशीद तथा हकीम मुहम्मद यासिन से भी मुलाकात करने का कार्यक्रम है।

पीडीपी सूत्रों ने बताया कि मुखर्जी विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के संरक्षक मुफ्ती मुहम्मद सईद से उनके निवास पर भेंट कर उनसे समर्थन मांगेंगे। सूत्रों ने कहा कि विपक्षी पार्टी के भी मुखर्जी को समर्थन देने की संभावना है क्योंकि वह भाजपा के साथ मतदान करना नहीं चाहती। भाजपा पी ए संगमा का समर्थन कर रही है। नेशनल कांफ्रेंस के पास 28 विधायक और पांच सांसद हैं जबकि उसे एक निर्दलीय विधायक का समर्थन है। दूसरी ओर राज्य में कांग्रेस के 17 विधायक और चार सांसद हैं। पीडीपी के पास 21 विधायक हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 15, 2012, 14:13

comments powered by Disqus