Last Updated: Wednesday, July 24, 2013, 22:30
नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को उनके द्वितीय प्रपौत्र के जन्म और ब्रिटेन के शाही परिवार में एक नये सदस्य के आगमन पर बधाई दी। प्रिंस विलियम की पत्नी केट मिड्लटन ने एक बच्चे को सोमवार को जन्म दिया।
भारत की जनता की तरफ से उन्हें बधाई देते हुए मुखर्जी ने कहा, ‘शाही परिवार में सबसे युवा सदस्य के सुरक्षित आगमन के समाचार को भारत में खुशी के साथ लिया गया है। इस खुशी के मौके पर भारत की जनता और भारत सरकार और अपनी तरफ से मैं ड्यूक और डचेस ऑफ कैंब्रिज को हार्दिक बधाई देता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘हम शाही दंपति और नवजात राजकुमार की खुशी और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 24, 2013, 22:30