Last Updated: Thursday, February 2, 2012, 16:50
नई दिल्ली : थलसेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने गुरुवार को वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की।
सिंह की जन्मतिथि विवाद पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है और ऐसा माना जा रहा है कि प्रणव इस विवाद में संकटमोचक की भूमिका निभा रहे हैं।
थलसेनाध्यक्ष गुरुवार शाम असैन्य पोशाक में एक निजी कार में नार्थ ब्लॉक स्थित प्रणव के कार्यालय पहुंचे।
गौरतलब है कि सिंह सरकार के उस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं, जिसमें उनकी जन्मतिथि 10 मई 1951 के जगह 10 मई 1950 मानी गई है। सरकार का फैसला माने जाने पर सिंह को इस साल 31 मई को सेवानिवृत होना पड़ेगा और जन्मतिथि 10 मई 1951 माने जाने पर वह अगले साल अप्रैल में सेवानिवृत होंगे।
सुप्रीम कोर्ट जन्मतिथि विवाद पर थलसेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा। सिंह ने सरकार को उनकी जन्मतिथि 10 मई 1950 की जगह 10 मई 1951 मानने का निर्देश देने के लिए यह याचिका दायर की है।
न्यायमूर्ति आरएम लोढा की अध्यक्षता में एक पीठ उनकी याचिका पर सुनवाई करेगी। सिंह ने सरकार पर उनकी जन्मतिथि के मामले में इस तरह से पेश आने का आरोप लगाया है जिसमें प्रक्रिया और प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतो की पूरी कमी झलकती है।
गौरतलब है कि सिंह ने यह कदम रक्षा मंत्री एके एंटनी के उस फैसले के बाद उठाया, जिसमें उन्होंने सिंह की आधिकारिक जन्मतिथि 10 मई 1950 माने जाने पर जोर दिया, जिससे वह इस साल 31 मई को सेवानिवृत हो जाएंगे।
सिंह की याचिका में कहा गया, प्रतिवादी (सरकार) की ओर से यह स्पष्ट किए जाने की जरूरत है कि थलसेना के सर्वोच्च अधिकारी से इस तरह क्यों पेश आया जा रहा है जिसमें प्रक्रिया और प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतो की पूरी तरह कमी झलकती है और वह भी अटार्नी जनरल की सलाह पर। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 2, 2012, 22:20