Last Updated: Wednesday, June 6, 2012, 17:31

नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष एवं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने बुधवार को कहा कि वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी राष्ट्रपति पद के लिए योग्य उम्मीदवार हैं। साथ ही अजित ने कहा कि अन्य के बारे में भी उनके विचार उतने ही सकारात्मक हैं।
सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम के साथ बैठक के बाद कहा, वित्त मंत्री राष्ट्रपति पद के लिए योग्य हैं। उनके बारे में मेरे विचार सकारात्मक हैं, लेकिन अन्य के बारे में भी मेरे विचार सकारात्मक हैं। सिंह शीर्ष संवैधानिक पद के चुनाव और उसके लिए मुखर्जी की उम्मीदवारी के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
सिंह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श कर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के बारे में विचार करेंगी।
रालोद अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने आगामी राष्ट्रपति चुनाव और सरकारी नौकरियों में जाट समुदाय को ओबीसी का दर्जा दिलवाने के बारे में चिदम्बरम से बातचीत की।
नागर विमानन मंत्री ने कहा कि वह विमानन क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के बारे में विचार विमर्श के लिए शीघ्र ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 6, 2012, 17:31