Last Updated: Sunday, July 8, 2012, 20:04
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने रविवार को कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी जिंदगी भर वामपंथियों के करीबी मित्र रहे हैं।
प्रदेश सरकार में पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, वह (मुखर्जी) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और वाम मोर्चे के बहुत करीबी रहे हैं। जब उन्होंने बंगाल कांग्रेस से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की तब भी उन्हें वामपंथियों से बहुत मदद मिली।
उन्होंने कहा, अब जब वह दलगत राजनीति से अलग हो रहे हैं, तब भी उन्हें वामपंथियों का समर्थन मिल रहा है। जिंदगी भर वह वामपंथियों के करीबी मित्र रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 8, 2012, 20:04