Last Updated: Sunday, July 22, 2012, 20:15
नई दिल्ली : देश के 13वें राष्ट्रपति चुने गए प्रणव मुखर्जी केवल अनुभव में ही वरिष्ठ नहीं हैं बल्कि के आर नारायणन और आर वेंकटरामण के बाद वह इस पद पर काबिज होने वाले तीसरे सबसे अधिक उम्र के व्यक्ति हैं। राष्ट्रपति चुने जाने समय प्रणव की आयु 76 वर्ष आठ महीने है।
सबसे अधिक अंतर से जीत का रिकार्ड दर्ज करने वाले के आर नारायण की आयु 1997 में राष्ट्रपति चुने जाने के समय 76 वर्ष नौ महीने थी । आर वेंकट रमण की आयु 1987 में राष्ट्रपति चुने जाने के समय 76 वर्ष आठ महीने थी । वेंकटरमण का जन्म चार दिसंबर 1910 को और प्रणव दा का जन्म 11 दिसंबर 1935 को हुआ। इस प्रकार राष्ट्रपति चुने जाने के समय वेंकटरमण उम्र के मामले में प्रणव से छह दिन बड़े है।
राष्ट्रपति पद के लिए दो मई 1952 को हुए पहले चुनाव के समय डा. राजेन्द्र प्रसाद की आयु 63 वर्ष थी। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वन्द्वी टी शाह की उम्र 65 वर्ष थी। जबकि छह मई 1957 को राष्ट्रपति पद के दूसरे चुनाव में डा. राजेन्द्र प्रसाद पुन: विजयी रहे, इस समय उनकी उम्र 70 वर्ष थी। इसके बाद 1962 में राष्ट्रपति बनने वाले डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की आयु 73 वर्ष थी।
1967 को चुनाव में जाकिर हुसैन की आयु 70 वर्ष थी। वहीं वी वी गिरि जब 1969 में नीलम संजीव रेड्डी को पराजित कर राष्ट्रपति बने तब उसकी आयु 75 वर्ष थी । जबकि फखरूद्दीन अली अहमद जब 1974 में राष्ट्रपति चुने गए तब उनकी आयु 69 वर्ष थी। 1977 में नीलम संजीवा रेड्डी सर्व सम्मति से राष्ट्रपति चुने गए तब उनकी आयु 64 वर्ष थी। इसके पश्चात 12 जुलाई 1982 को हुए चुनाव के समय ज्ञानी जैल सिंह 66 वर्ष के थे । इसके अगले चुनाव में 1992 में राष्ट्रपति चुने गए डा शंकर दयाल शर्मा की आयु 74 वर्ष थी।
15 जुलाई 2002 के चुनाव में राष्ट्रपति चुने गए ए पी जे अब्दुल कलाम की आयु 71 वर्ष थी। प्रतिभा पाटिल जब साल 2007 में जब देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनी तब उनकी आयु 72 वर्ष थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 22, 2012, 20:15