प्रदर्शनकारियों के समर्थन में आए अन्ना हजारे

प्रदर्शनकारियों के समर्थन में आए अन्ना हजारे

प्रदर्शनकारियों के समर्थन में आए अन्ना हजारे  अहमदनगर : दिल्ली में गैंगरेप पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग को लेकर युवक-युवतियों द्वारा हो रहे प्रदर्शन का समर्थन करते हुए भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के अगवा अन्ना हजारे ने ऐसे मामलों के लिए कठोर कानूनों एवं त्वरित सुनवाई का आज आह्वान किया।

हजारे ने महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में अपने पैतृक गांव रालेगण सिद्धि में कहा, ‘प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरे युवक जोशीले राष्ट्रभक्त हैं। उनका गुस्सा और प्रदर्शन का अहिंसक तरीका दर्शाता है कि उन्हें देश के लोकतांत्रिक प्रणाली एवं संविधान में पूरा विश्वास है।’

अन्ना ने कहा, ‘राष्ट्रीय राजधानी में सामूहिक बलात्कार की घटना दर्शाती है कि आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों को सरकारी मशीनरी का डर नहीं है। अतएव, सरकार को महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को गंभीर सजा देने के लिए कानून बदलना होगा। देश में ऐसे अपराधों के लिए त्वरित सुनवाई की जरूरत है।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 23, 2012, 13:34

comments powered by Disqus