Last Updated: Saturday, December 22, 2012, 15:50

नई दिल्ली : भाजपा संसदीय दल के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से कहा है कि सामूहिक बलात्कार की घटना के मामले में इंसाफ की मांग को लेकर राष्ट्रपति भवन की ओर कूच कर रहे प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस को संयम बरतने का आदेश दिया जाए।
आडवाणी ने कहा, ‘मेरे पास ऐसी जानकारी आई है कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। मैंने गृह मंत्री को फोन किया और उनसे कहा कि हमें प्रदर्शनकारियों की चिंता स्वीकार करनी चाहिए और उनका आक्रोश उचित है।’ उन्होंने बताया, ‘मैंने शिंदे से कहा कि वह पुलिस आयुक्त और दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों से कहें कि वे प्रदर्शनकारियों से बात करें। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल प्रयोग करने बजाय उन्हें तितर बितर करने का प्रयास करना चाहिए।’ शिंदे की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर आडवाणी ने कहा कि गृह मंत्री ने उनसे सहमति जताई है और इस मामले को दिल्ली पुलिस के समक्ष उठाने की बात कही है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 22, 2012, 15:50