Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 20:54

नई दिल्ली : टीम अन्ना की ओर से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भ्रष्टाचार के लगाए गए आरोपों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को टीम को निशाने पर लिया। पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री की छवि संदेह से परे है।
कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री देश के नेता हैं, उनकी छवि संदेह से परे है। जो कोई भी उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहा है और इस संबंध में सबूत होने का दावा कर रहा है, उसे मीडिया में जाने के बजाय पुलिस स्टेशन जाना चाहिए।
प्रधानमंत्री पर लगे आरोप और टीम अन्ना के सदस्य प्रशांत भूषण द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा का हवाला देते हुए अल्वी ने कहा कि आरोप दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुखद हैं। टीम अन्ना ने प्रधानमंत्री और 14 केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं और इन आरोपों की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।
प्रधानमंत्री पर निशाना साधने की कोशिश पर टीम अन्ना पर हमला तेज करते हुए कांग्रेस ने उन्हें आज ललकारा कि वह मीडिया के मार्फत आरोप लगाने के बजाय पुलिस के पास जाएं और कानूनी रास्ता अपनाएं। अल्वी ने आरोपों की स्वतंत्र जांच की टीम अन्ना की मांग ठुकरा दी और कहा कि यह संभव नहीं है कि कोई आरोप लगाए और आप एक जांच बैठा दें।
अलवी ने कहा कि प्रधानमंत्री की छवि शक के किसी दायरे से बाहर है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अगर आप किसी के खिलाफ कोई आरोप लगाते हैं तो देश में कानून-व्यवस्था तंत्र है। आप पुलिस के पास जाएं और मीडिया के माध्यम से आरोप लगाने के बजाय एक प्राथमिकी दर्ज कराएं। कानून अपना रास्ता अपनाएगा। अल्वी ने कहा कि जो आरोप लगा रहे हैं वे फाइल दिखा रहे हैं। जिनके पास आरोप साबित करने के लिए फाइल हैं, उन्हें आरोप लगाने के बजाय कानूनी राह अपनानी चाहिए।
प्रधानमंत्री ने अपने ऊपर लगाए गए आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार को कहा था कि आरोप यदि साबित हो जाते हैं तो वह अपने सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 30, 2012, 20:54