प्रधानमंत्री के दौरे में कुडनकुलम अहम मुद्दा - Zee News हिंदी

प्रधानमंत्री के दौरे में कुडनकुलम अहम मुद्दा

चेन्नई:  प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की रविवार से शुरू हो रहे राज्य के दो दिनों दौरे के दौरान राज्य की मुख्यमंत्री जे जयललिता के साथ होने वाली बैठक में तमिलनाडु और केरल के बीच मुल्लापेरियार बांध गतिरोध और कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा प्लांट का मुद्दा छाए रहने की संभावना है।

 

संभावना है कि जयललिता प्रधानमंत्री से शाम को मुलाकात करेंगी। इस मुलाकात के दौरान वह वित्तीय पैकेज की मांग सहित कई मुद्दे उठा सकती हैं। इस साल अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव में यूपीए के महत्वपूर्ण सहयोगी डीएमके को हटाकर एआईएडीएमके के तमिलनाडु में सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री का राज्य का यह पहला दौरा है।

 

डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि ने शनिवार को घोषणा की कि वह प्रधानमंत्री से सोमवार को मुलाकात करेंगे और उनके सामने बांध मुद्दे को उठाएंगे। वह विशेष रूप से केरल में 'तमिलों पर हमले रोकने' और बांध का जलस्तर बढ़ाने का मुद्दा भी उठाएंगे।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 25, 2011, 22:05

comments powered by Disqus