प्रधानमंत्री के बयान से निराशा - Zee News हिंदी

प्रधानमंत्री के बयान से निराशा



राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की गिरफ्तारी पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के संसद में दिए बयान को निराशाजनक बताया.

बीजेपी के नेता जेटली ने राज्यसभा में प्रधानमंत्री के बयान को खारिज कर दिया और मांग की कि प्रधानमंत्री सामाजिक कार्यकर्ताओं को रिहा कर उन्हें विरोध प्रदर्शन के लिए कोई जगह मुहैया कराएं.

जेटली ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को रिहा कीजिए और विरोध प्रदर्शन के लिए उन्हें कोई जगह मुहैया कराइए.

जेटली ने कहा कि पहले सरकार ने सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर संयुक्त समिति बनाई. लेकिन जब उन्होंने मसौदा तैयार करने वाली समिति में विपक्ष को शामिल करने की बात कही तो सरकार ने इंकार कर दिया. जेटली ने भ्रष्टाचार की अनदेखी करने के लिए भी सरकार पर आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि सवाल यह नहीं है कि कानून कौन बनाएगा, सवाल यह है क्या सरकार के पास भ्रष्टाचार से लड़ने की इच्छाशक्ति है? आपको अपने पास भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए जादू की छड़ी रखने की जरूरत नहीं है, आपके पास राजनीतिक इच्छाशक्ति होना जरूरी है.

 

First Published: Wednesday, August 17, 2011, 14:27

comments powered by Disqus