प्रधानमंत्री को नहीं भेजें अपनी शिकायतें: डीओपीटी

प्रधानमंत्री को नहीं भेजें अपनी शिकायतें: डीओपीटी

प्रधानमंत्री को नहीं भेजें अपनी शिकायतें: डीओपीटी नई दिल्ली : प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंच रही सरकारी कर्मचारियों की शिकायतों की बढ़ती संख्या से नाराज केंद्र ने अधिकारियों से कहा है कि वे अपनी शिकायतों के निपटारे के लिए अन्य मार्गो का अनुसरण करें।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने सख्त निर्देश में कहा है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के खिलाफ आवश्यक अनुशासनिक कार्रवाई’ की जाएगी अगर वे अपनी शिकायतें सीधे प्रधानमंत्री, मंत्रियों या सचिव जैसे उच्च अधिकारियों को भेजते हैं। डीओपीटी ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों की ओर से सीधे प्रधानमंत्री, मंत्री, सचिव (कार्मिक) और अन्य अधिकारियों को भेजे ज्ञापन बड़ी संख्या में विभाग को मिल रहे हैं।

निर्देश में कहा गया है कि सेवा से जुड़ी स्थिति या कोई अन्य संबद्ध मामला हो, कोई सरकारी कर्मचारी कोई दावा करना चाहता है या अपनी शिकायत का निपटारा चाहता है तो उचित तरीका अपने उच्च अधिकारी या कार्यालय के प्रमुख या सक्षम अध्किारी को इससे अवगत कराना है। निर्देश में 60 साल से भी ज्यादा पुराने सरकारी दिशानिर्देश का जिक्र किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 12, 2013, 14:26

comments powered by Disqus