Last Updated: Friday, July 20, 2012, 19:15
जी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली : केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में अपना कद बढ़ाने की मुहिम में जुटे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार की एक चिट्ठी सामने आई है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे पत्र में पवार ने अपनी तीन प्रमुख मांगें रखी हैं।
राकांपा अध्यक्ष पवार शुक्रवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके 10 जनपथ स्थित आवास पर मुलाकात की। समझा जाता है कि प्रणब मुखर्जी के सरकार से हटने के बाद बदले सियासी समीकरणों और अपनी भूमिका दोबारा तय करने को लेकर सोनिया से चर्चा की।
इस बीच, एक सूत्र ने बताया कि पवार ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में अपनी तीन प्रमुख मांगें रखी हैं।
सूत्र के मुताबिक पवार की पहली मांग- तारिक अनवर को राज्यसभा का उपसभापति बनाना, दूसरी मांग राकांपा नेता जनार्दन वाघमारे को राज्यपाल बनाना और तीसरी मांग महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने के लिए कहना है।
First Published: Friday, July 20, 2012, 19:15