प्रधानमंत्री न बन पाने का अफसोस नहीं : प्रणब

प्रधानमंत्री न बन पाने का अफसोस नहीं : प्रणब

प्रधानमंत्री न बन पाने का अफसोस नहीं : प्रणबजी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी एवं कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति भवन के लिए प्रबल दावेदार होने के बावजूद उन्हें भारत का प्रधानमंत्री न बन पाने का अफसोस नहीं है।

एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, राष्ट्रपति पद के लिए संप्रग नेतृत्व ने मेरा नाम आगे किया, इस पर मंप गौरवान्वित एवं सम्मानित महसूस करता हूं।

उन्होंने कहा कि पार्टी जो मुझसे चाहती है, वह काम करते हुए मुझे खुशी हो रही है। मुखर्जी ने कहा, मुझे प्रधानमंत्री न बन बाने का अफसोस नहीं है।

संप्रग सरकार को मुश्किल वक्त से उबारने वाले और विरोध के मुद्दों पर सहमति बनाने वाले मुखर्जी ने कहा कि एक गठबंधन व्यवस्था में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर निर्णय करना आसान नहीं होता है।

मुखर्जी ने यह भी कहा कि डॉक्टर मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने रहने के योग्य हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का कार्यकाल दूसरी बार पूरा करने वाले मनमोहन सिंह दूसरे व्यक्ति हैं।



First Published: Friday, June 29, 2012, 17:27

comments powered by Disqus