Last Updated: Monday, August 27, 2012, 18:27

गांधीनगर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर यह कहते हुए सोमवार को हमला बोला कि कोयला ब्लॉक आवंटन मामले पर संसद में दिए अपने बयान में उन्होंने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की आलोचना की। प्रधानमंत्री के बयान पर निराशा जताते हुए आडवाणी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री ने यदि किसी पर हमला किया है तो वह सीएजी है। यह आश्चर्यचकित करने वाला है। उनके इस बयान से हमें निराशा हुई है।
आडवाणी ने उन खबरों को भी बेबुनियाद बताया कि प्रधानमंत्री का इस्तीफा मांगने के मसले पर वह संसद में अलग-थलग पड़ गई है।
पार्टी नेताओं सुषमा स्वराज और अरुण जेटली के बयानों का जिक्र करते हुए आडवाणी ने मांग की कि जो भी कोयला ब्लॉक आवंटित किए हैं वह रद्द किए जाएं और नए सिरे से उनकी नीलामी हो। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 27, 2012, 18:27