Last Updated: Sunday, August 26, 2012, 20:31

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को बधाई देते हुए इसके खिलाड़ियों को ‘भविष्य के खेल सितारे’ बताया।
युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए मनमोहन ने अपने संदेश में कहा, आप भविष्य के खेल सितारे हैं।
उन्मुक्त चंद की अगुआई वाली भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने रविवार को विश्व कप जीता। उन्मुक्त ने फाइनल में नाबाद शतकीय पारी खेलकर आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराने में अहम भूमिका निभाई।
अंडर-19 विश्व कप में यह भारत की तीसरी खिताबी जीत है। इससे पहले मोहम्मद कैफ और विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीमों ने क्रमश: 2000 और 2008 में अंडर-19 विश्व कप जीता था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 26, 2012, 20:31