प्रधानमंत्री ने चिदंबरम के कार्यों की प्रशंसा की - Zee News हिंदी

प्रधानमंत्री ने चिदंबरम के कार्यों की प्रशंसा की



कराईकुडी (तमिलनाडु) : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को गृह मंत्री पी. चिदंबरम की जमकर प्रशंसा की जो फिलहाल विपक्ष के निशाने पर चल रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके शानदार नेतृत्व से उन्हें काफी सहयोग मिलता है।

 

सिंह ने चिदंबरम के लोकसभा क्षेत्र शिवगंगा में एक समारोह में कहा, वर्ष 2004 से वित्त मंत्री और गृह मंत्री के रूप में उनके नेतृत्व से काफी सहयोग हासिल कर रहा हूं। उनको जो भी कार्य सौंपा जाता है, उसे पूरे आत्मविश्वास से निभाते हैं। टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाले में कथित भूमिका और दिल्ली के एक होटल व्यवसायी को सहयोग कर अपने पद का दुरूपयोग करने के आरोप में चिदंबरम फिलहाल विपक्ष के निशाने पर हैं और ऐसे में सिंह द्वारा उनकी प्रशंसा करना काफी मायने रखता है।

 

अलगप्पा विश्वविद्यालय में एक समारोह में प्रधानमंत्री ने चिदंबरम का जिक्र करते हुए कहा, वह और मैं 1990 के दशक से साथ काम कर रहे हैं। मैं जब वित्त मंत्री था तो वह वाणिज्य मंत्री थे । चिदंबरम दर्शकों के बीच बैठे हुए थे।

 

चिदंबरम के इस्तीफे की मांग करते हुए भाजपा संसद में उनका बहिष्कार कर रही है और जब भी बोलने उठते हैं तो प्रश्नों की बौछार कर देती है। विपक्ष का आरोप है कि दिल्ली के एक होटल व्यवसायी का सहयोग कर उन्होंने अपने पद का कथित दुरुपयोग किया।

 

संप्रग सरकार और कांग्रेस विपक्ष के आरोपों और इस्तीफे की मांग को खारिज कर चिदंबरम का समर्थन कर रही है। तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन सिंह सोमवार को कराईकुडी में विभिन्न कार्यक्रमों में व्यस्त रहे।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 27, 2011, 14:02

comments powered by Disqus