प्रधानमंत्री ने दी सुशील को बधाई

प्रधानमंत्री ने दी सुशील को बधाई

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को लंदन ओलंपिक की 66 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार को बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को सुशील कुमार पर गर्व है जिन्होंने समर्पित तैयारी, प्रतिभा और मानसिक मजबूती के दम पर शानदार प्रदर्शन किया।

सुशील फाइनल में जापानी पहलवान तातसुहिरो योनेमित्सु से 1-3 से हार गए और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

हालांकि 2008 बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले सुशील लगातार दो ओलंपिक खेलों की व्यक्तिगत स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 12, 2012, 20:35

comments powered by Disqus