Last Updated: Wednesday, August 15, 2012, 08:16
नई दिल्ली: देश के 66वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज सुबह साढ़े सात बजे लालकिला की प्राचीर से नौवीं बार तिरंगा फहराकर देश को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
इससे पहले उनका काफिला सुबह सवा सात बजे लालकिला पहुंचा। वहां उनकी अगुआई रक्षा मंत्री एके एंटनी ने की। प्रधानमंत्री ने इससे पूर्व महात्मा गांधी समेत अन्य दिवंगत गणमान्य प्रधानमंत्रियों की समाधि पर जाकर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। लालकिला की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए उन्होंने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 15, 2012, 08:16