Last Updated: Monday, August 19, 2013, 15:49

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बिहार के खगड़िया जिले में रेल हादसे में लोगों के मारे जाने की घटना पर हैरानी और गहरा दुख प्रकट करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है, ताकि राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा सके। दिल्ली में जारी एक वक्तव्य के मुताबिक कि प्रधानमंत्री ने बिहार के खगड़िया जिले में कात्यायनी स्थान पर रेल दुर्घटना में कांवड़ियों की मौत पर गहरा दुख और हैरानी व्यक्त की है।
वक्तव्य के मुताबिक मनमोहन सिंह ने इलाके में शांति बनाए रखने की भी अपील की है, ताकि राहत एवं बचाव कार्य बिना किसी व्यवधान चलाया जा सके।
तेज गति से आ रही एक रेलगाड़ी की चपेट में आ जाने से सोमवार को 35 कांवड़ियों की मौत हो गई। आक्रोशित स्थानीय लोगों एवं कांवड़ियों ने रेलगाड़ी के छह डिब्बों में आग लगा दी और चालक को निर्दयता से पीटा एवं रेलवे के कई अधिकारियों को बंधक बना लिया। प्रधानमंत्री ने रेलवे को राहत एवं बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर सभी जरूरी संसाधन पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 19, 2013, 15:49