Last Updated: Wednesday, April 25, 2012, 08:10
नई दिल्ली: विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने बुधवार को लोकसभा में जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान का दौरा करने के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है तथा वह उपयुक्त समय पर पड़ोस देश जाएंगे।
जरदारी की गत आठ अप्रैल को हुई भारत यात्रा के संबंध में कृष्णा ने अपने वक्तव्य में कहा, ‘राष्ट्रपति जरदारी ने प्रधानमंत्री को पाकिस्तान का दौरा करने का निमंत्रण दिया। प्रधानमंत्री ने यह निमंत्रण सहर्ष स्वीकार किया और कहा कि वह उपयुक्त समय पर यात्रा करेंगे। उस दौरे के लिए परस्पर स्वीकार्य तारीखों और विधिवत तैयारी का खाका राजनयिक माध्यम से तैयार किया जाएगा।’
विदेश मंत्री ने कहा कि अजमेर शरीफ की निजी यात्रा के लिए भारत आये जरदारी ने दोपहर के भोजन से पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री से करीब 40 मिनट की बातचीत में दोनों देशों के आपसी हित के क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर रचनात्मक एवं मैत्रीपूर्ण चर्चा की। दोनों की बातचीत में आतंकवाद, द्विपक्षीय आर्थिक एवं कारोबारी संबंधों आदि विषय रहे।
वक्तव्य के अनुसार आतंकवाद के विषय पर प्रधानमंत्री सिंह ने जरदारी से कहा कि इस समस्या पर काबू करने के लिए सख्त कार्रवाई की जरूरत है ताकि द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने मुंबई हमलों के दोषियों को सजा दिलाने तथा पाकिस्तान की सरजमीं से भारत के खिलाफ कार्रवाईयों को रोकने की जरूरत पर जोर दिया।
कृष्णा ने कहा कि राष्ट्रपति जरदारी ने हाफिज सईद के खिलाफ न्यायिक प्रक्रियाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इस मामले पर दोनों सरकारों के बीच और चर्चा की जरूरत है। इस बाबत गृह सचिव शीघ्र ही बैठक करेंगे और चर्चा करेंगे। जरदारी ने सर क्रीक, सियाचिन और कश्मीर समेत द्विपक्षीय संबंध में सभी मुद्दों को सुलझाने की जरूरत बताई। दोनों नेताओं ने क्रमिक तरीके से आगे बढ़ने और सभी मुद्दों का समाधान व्यावहारिक तरीके से निकालने की बात कही। कृष्णा के अनुसार दोनों नेताओं की बातचीत से स्पष्ट था कि भारत और पाकिस्तान यह मानते हैं कि बातचीत की प्रक्रिया और द्विपक्षीय संबंधों में सुधार दोनों देशों की जनता के हित में है।
दोनों नेताओं ने आपसी संपर्क के मुद्दे को प्राथमिकता दिये जाने की जरूरत बताते हुए निर्णय लिया कि गृह सचिवों की अगली बैठक के दौरान पहले से ही तैयार किये गये सरल वीजा करार पर हस्ताक्षर किया जाना चाहिए।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 25, 2012, 13:40