Last Updated: Tuesday, July 17, 2012, 21:57
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को ईमानदार व्यक्ति करार दिया और कहा कि वह अर्थशास्त्र को समझते हैं।
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में प्रणव मुखर्जी को समर्थन देने की घोषणा करते समय संवाददाताओं से कहा,‘प्रधानमंत्री एक ईमानदार व्यक्ति हैं। वह अर्थशास्त्र को समझते हैं।
जब उनसे कहा गया कि राज्य को अभी तक केंद्र से वित्तीय मदद नहीं मिली है तो इस पर ममता ने कहा, चलिये देखते हैं क्या होता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 17, 2012, 21:57