Last Updated: Wednesday, September 26, 2012, 00:36

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बुधवार को 80 साल के हो जाएंगे, लेकिन वह अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाने के इच्छुक नहीं हैं, इसलिए अपने जीवन का यह खास दिन वह अन्य दिनों की तरह काम करते हुए बिताएंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी मंगलवार को दी। अपना जन्मदिन मनाने से दूर रहने वाले प्रधानमंत्री पिछले वर्ष इस अवसर पर विदेश दौरे पर थे। स्वदेश वापसी के समय विशेष विमान में ही उन्होंने केक काटा था।
वह बुधवार को विज्ञान एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के 70वें स्थापना दिवस पर शांतिस्वरूप भटनागर पुरस्कार तथा सीएसआईआर अवार्ड प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री इस संगठन के अध्यक्ष हैं। सीएसआईआर का स्थापना दिवस और इसके अध्यक्ष का जन्मदिन एक ही दिन पड़ना महज एक संयोग है।
एक अधिकारी ने कहा, वह अपने जन्मदिन पर आम दिन की तरह काम करेंगे। अधिकारी ने कहा कि संभव है कि कुछ राजनेता उन्हें बधाई देने आएं और साधारण ढंग से उनका जन्मदिन मनाया जाए। प्रधानमंत्री ने पिछले सप्ताह देश की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए कई कड़े फैसले लिए थे। उन्हें खासकर बहु-ब्रांड खुदरा कारोबार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का रास्ता खोलने, डीजल के दाम बढ़ाने तथा रसोई गैस सिलेंडरों की रियायती दर पर उपलब्धता सालाना छह सिलेंडर तक सीमित करने जैसे फैसलों के कारण सरकार की महत्वपूर्ण घटक तृणमूल कांग्रेस का समर्थन गंवाना पड़ा। इन फैसलों को जनविरोधी बताते हुए विपक्ष ने देशव्यापी बंद का आयोजन भी किया था।
मनमोहन सिंह वर्ष 2004 से ही प्रधानमंत्री के पद पर बने हुए हैं। अमेरिका से परमाणु करार के विरोध में मनमोहन की पिछली सरकार से वाम दलों ने समर्थन लिया था तो वर्तमान में तृणमूल कांग्रेस ने समर्थन वापसी का वाकया दोहराया। मनमोहन सिंह का जन्म 1932 में पंजाब प्रांत के गाह बेगल गांव में हुआ था जो अब पाकिस्तान में पड़ता है। देश विभाजन के बाद उनका परिवार भारत आ गया।
जन्मतिथि के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने पिछले वर्ष कहा था, मेरी जन्मतिथि 26 सितम्बर इसलिए मानी जाती है कि स्कूल के रिकॉर्ड में यही तिथि दर्ज है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री अपने चार जन्मदिन विदेश यात्रा के दौरान विमान में ही मना चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 26, 2012, 00:36