Last Updated: Wednesday, September 4, 2013, 11:16
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को सेंट पीटर्सबर्ग के लिए रवाना हो गए जहां वह अमेरिकी फेडेरल रिजर्व की ओर से चरणबद्ध तरीके से राजकोषीय प्रोत्साहन वापस लिये जाने के फैसले के बीच भारत और अन्य बड़ी विकासशील अर्थव्यवस्थाओं पर इससे पड़ने वाले प्रभाव से बचने की समन्वित योजना को आगे बढ़ा सकते हैं।
रूस के सेंट पीटर्सवर्ग शहर में दो दिवसीय इस शिखर सम्मेलन में सीरिया संघर्ष के मुद्दे पर रूस और अमेरिका के बीच विवाद की छाया पड़ने की आशंका है, वहीं राजकोषीय सहायता वापस लिये जाने पर अमेरिका और उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं के बीच गतिरोध तथा भारत एवं चार ब्रिक्स देशों में अर्थिक वृद्धि की रफ्तार धीमी होने का मुद्दा भी प्रमुख रह सकता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 4, 2013, 11:16