Last Updated: Tuesday, April 9, 2013, 20:55

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मंगलवार को होने वाली अहम मुलाकात रद्द हो गयी। यहां योजना आयोग में वामपंथी कार्यकर्ताओं के विरोध पर ममता की नाराजगी की पृष्ठभूमि में बैठक रद्द हुई है।
सूत्रों ने बताया कि ममता ने यह कहते हुए बैठक रद्द करने को कहा कि वह स्वस्थ नहीं हैं और उनका रक्तचाप कम हो गया है।
ममता के करीबी सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की बैठक रद्द हो गयी है। हम प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए नयी तारीख बताने को कहेंगे। ममता वैसे तो गुरूवार तक दिल्ली में रहेंगी लेकिन इस बीच उनकी प्रधानमंत्री से मुलाकात की संभावना नहीं है क्योंकि प्रधानमंत्री बुधवार सुबह जर्मनी के लिए रवाना हो रहे हैं और शुक्रवार की रात को लौटेंगे।
ममता ने पहले कहा था कि वह प्रधानमंत्री के साथ बैठक में राज्य के अपने उचित हिस्से की मांग करेंगी।
मुख्यमंत्री ने कल कहा था कि मैं कल न्याय मांगने दिल्ली जा रही हूं। हम जानना चाहते हैं कि बंगाल वंचित क्यों है। हम केंद्र की आर्थिक रुकावटों के खिलाफ भी विरोध जताएंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 9, 2013, 20:55