प्रधानमंत्री से मिले टीआरएस प्रमुख राव - Zee News हिंदी

प्रधानमंत्री से मिले टीआरएस प्रमुख राव



नई दिल्‍ली : टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने सोमवार शाम प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। इस दौरान राव ने पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के लिए तुरंत कदम उठाने की मांग की। पृथक तेलंगाना राज्य की स्थापना के लिए पिछले कुछ दिनों से राजधानी में डेरा डाले राव ने एक विशाल प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में उनकी पार्टी के सदस्यों के अलावा पृथक राज्य की मांग के आंदोलन का प्रसार करने वाली हैदराबाद स्थित तेलंगाना संयुक्त कार्य समिति के सदस्य भी शामिल थे।

सूत्रों ने बताया कि मुलाकात के दौरान राव ने प्रधानमंत्री को तेलंगाना क्षेत्र की स्थिति के संबंध में जानकारी दी, जहां पिछले 22 दिन से आम हड़ताल के कारण जनजीवन अस्‍तव्‍यस्‍त हो गया है। उन्होंने बताया कि राव ने प्रधानमंत्री से कहा कि केंद्र सरकार इस मामले पर राजनीतिक दलों के साथ आगे और विचार-विमर्श किए बिना इस दिशा में जल्द कदम उठाए।
आंदोलन को राजनीतिक पहचान देने वाले राव ने सरकार के इस फैसले को ठुकरा दिया था कि इस मामले पर आगे और विचार-विमर्श किया जाए। उन्होंने कहा वक्त का तकाजा है कि केंद्र सरकार जुबानी जमा खर्च की बजाय कोई ठोस फैसला करे। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 3, 2011, 21:00

comments powered by Disqus