`प्रफुल्ल पटेल की वजह से बदहाल हुई एयर इंडिया`

`प्रफुल्ल पटेल की वजह से बदहाल हुई एयर इंडिया`

`प्रफुल्ल पटेल की वजह से बदहाल हुई एयर इंडिया`ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: इंडियन एयरलाइंस के पूर्व चीफ सुनील अरोड़ा ने पूर्व उडयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अरोड़ा ने प्रफुल्ल पटेल को एयरलाइंस की बर्बादी का जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि पटेल और उनके साथी ही बर्बादी के जिम्मेदार है।

अरोड़ा ने साल 2005 में एक चिट्ठी लिखी थी और प्रफुल्ल पर गलत दबाव बनाने का आरोप लगाया। यह खबर अंग्रेजी अखबार टाइम्स अखबार इंडिया के हवाले से छापी गई है।

सुनील अरोड़ा ने 2005 में तत्कालीन कैबिनेट सचिव बी के चतुर्वेदी को यह चिट्ठी लिखी थी। अरोड़ा ने उस वक्त के नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल और उनके ओएसडी के एन चौबे के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। मुख्य आरोप है कि इंडियन एयरलाइंस को फायदा पहुंचाने वाले रूट पर जाने से रोका गया। पूरी प्रक्रिया में प्राइवेट एयरलाइंस को फायदा पहुंचाया गया।

इसके अलावा अरोड़ा ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रफुल्ल के कार्यकाल में जरूरत से ज्यादा ही जेट खरीदे गए। और साथ ही कुछ जेट बनानेवाली कंपनियों को फायदा पहुंचाया गया। यह सब बोर्ड मीटिंग के बहाने किया गया। इंडियन एयरलाइंस की बोर्ड मीटिंग से पहले ही फैसला कर लिया जाता था और फोन पर मौखिक रूप से प्रबंधन को आदेश दे दिया जाता था। 2005 की इस चिट्ठी को लेकर दो संसद सदस्यों ने सीवीसी से जांच की मांग की है। अब इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और सीपीआई सांसद प्रबोध पांडा ने सीवीसी से शिकायत की है।

First Published: Friday, August 17, 2012, 10:46

comments powered by Disqus